घुनघुटी में आधी रात भीषण सड़क हादसा, ट्रक चालक घंटे भर से केबिन में फंसा पाली थाना क्षेत्र की घटना, बचाव कार्यों में लगी पुलिस


घुनघुटी में आधी रात भीषण सड़क हादसा, ट्रक चालक घंटे भर से केबिन में फंसा

पाली थाना क्षेत्र की घटना, बचाव कार्यों में लगी पुलिस

संदीप तिवारी उमरिया। पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी में रविवार–सोमवार की दरमियानी रात लगभग 3 बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि गिट्टी से भरा एक ट्रक तेज रफ्तार के कारण सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे खड़ा ट्रक आधा दब गया और पीछे वाले ट्रक का चालक केबिन में ही बुरी तरह फंस गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जेसीबी सहित अन्य उपकरणों की मदद से रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा। कई घंटों की मशक्कत के बावजूद चालक को अब तक बाहर नहीं निकाला जा सका है।दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के चालक की पहचान अर्जुन यादव, निवासी मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। टक्कर लगते ही वह केबिन में बुरी तरह फंस गया और गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भारी मशीनरी और क्रेन की मदद से बचाव कार्य तेज करने की तैयारी की है। मौके पर पुलिस बल तैनात है, वहीं 108 एम्बुलेंस भी रखी गई है। रेस्क्यू टीम लगातार प्रयासरत है कि चालक को जल्द से जल्द बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा सके। घटना की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है, हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post