नगर परिषद नौरोजाबाद में जनता का टैक्स, कमीशन की सड़क: सीसी रोड की गुणवत्ता पर गंभीर आरोप जांच की मांग



नौरोजाबाद में जनता का टैक्स, कमीशन की सड़क: नौरोजाबाद में सीसी रोड की गुणवत्ता पर गंभीर आरोप जांच की मांग?!

नगर में बन रही सीसी रोड की गुणवत्ता पर उठे सवाल, कुछ ही दिनों में उखड़ने की आशंका?!

शासन के धन के दुरुपयोग के आरोप, आखिरकार ज़िम्मेदार कौन?।

संदीप तिवारी उमरिया/ नौरोजाबाद| नगर परिषद नौरोजाबाद क्षेत्र में वार्ड नंबर 03 कृष्णा कालोनी, गदहा  दफ़ाई , सिविल ऑफस के बगल में और नगर के कई वार्डों हो रहे सीसी रोड निर्माण कार्य और हो चुके सीसी रोड और डामरीकरण कार्य के सभी निर्माणाधीन सीसी रोड की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है। लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिससे यह सड़क कुछ ही दिनों में टूटने–उखड़ने की स्थिति में पहुंच सकती है बस स्टैंड में ठेकेदार द्वारा जो स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि डामरीकरण कार्य में मानकों की अनदेखी की गई है। सड़क की मोटाई निर्धारित मानक से कम रखी गई है, वहीं डामर में प्रयुक्त बिटुमिन की मात्रा भी कम होने की बात सामने आ रही है। कई स्थानों पर सड़क की सतह उखड़ गई है और गिट्टियां बाहर आ गई हैं, जिससे राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नई सड़क, पुरानी हालत – जिम्मेदार कौन?

स्थानीय नागरिकों के अनुसार, निर्माण कार्य में सही और टेंडर के हिसाब से सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है। मिश्रण में निर्धारित मात्रा से कम सीमेंट और अधिक रेत डाली जा रही है। वहीं, सड़क की बेस तैयारी, मोटाई और क्योरिंग (तराई) जैसे आवश्यक मानकों का भी पालन नहीं किया जा रहा। कई स्थानों पर सड़क की सतह असमान दिखाई दे रही है, जो निर्माण में लापरवाही को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।

टैक्स हमारा, सड़क घटिया – जवाब दो?!

लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शासन द्वारा सीसी रोड निर्माण के लिए जारी की गई राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। आरोप है कि ठेकेदार और संबंधित जिम्मेदार अधिकारी आपसी मिलीभगत से कार्य कर रहे हैं, जिसके कारण सड़क की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है?!

गुणवत्ताहीन सीसी रोड – जनता के पैसे की खुली लूट?!

नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते निर्माण कार्य की जांच नहीं कराई गई, तो सरकारी धन की बर्बादी के साथ-साथ आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माणाधीन सीसी रोड की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, तथा सड़क का निर्माण पुनः निर्धारित मानकों के अनुसार कराया जाए, ताकि नगरवासियों को टिकाऊ और सुरक्षित सड़क सुविधा मिल सके।





Post a Comment

Previous Post Next Post