शहडोल बस स्टैंड पर तैनात आरक्षक की बस दुर्घटना में मौत / दादू एंड सर्विस की बस ने आरक्षक को रौंदा, ड्राइवर को पुलिस ने लिया हिरासत में जांच जारी

 शहडोल बस स्टैंड पर तैनात आरक्षक की बस दुर्घटना में मौत

दादू एंड सर्विस की बस ने आरक्षक को रौंदा, बस चालक को हिरासत में लिया

संदीप तिवारी शहडोल। बस स्टैंड पर तैनात आरक्षक महेश पाठक की सोमवार को बस दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। दादू एंड सर्विस की बस की चपेट में आने से आरक्षक महेश पाठक गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसा होते ही बस स्टैंड परिसर में अफरा–तफरी मच गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल बस को अपने कब्जे में ले लिया है,  वही बस चालक को हिरासत में लिया गया पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है। हादसे के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर व्याप्त है।

Post a Comment

Previous Post Next Post