राहुल शीतलानी समेत 10 आरोपियों के विरूद्ध थाना नौरोजाबाद में 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज

 राहुल शीतलानी समेत 10 आरोपियों के विरूद्ध थाना नौरोजाबाद में 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज

संदीप तिवारी उमरिया।पुलिस अधीक्षक उमरिया विजय भागवानी द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जारी निर्देश के पालन में थाना नौरोजाबाद पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.11.2025 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम दैगवां में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जिस पर दिनेश सोनी के घर के पास बिजली के खंभे की नीचे स्ट्रीट लाइट की रौशनी में रूपये-पैसो की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते पाये गये 10 आरोपियों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 32500/- रूपये नगद, 52 ताश के पत्ते एवं 04 मोटरसायकिल जप्त की जाकर आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर अग्रिम विधिसंगत कार्यवाही की गई ।

नौरोज़ाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जुए का अवैध कारोबार चला रहे तथाकथित पत्रकार राहुल सीतलानी समेत 10 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 2 लाख रुपये का  मशरूका सामग्री जब्त  किया गया है, जिसमें ₹32,500 की नकदी और 04 मोटरसाइकिल शामिल हैं।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से जुआ खेलवाने वाले गिरफ्तार

राहुल शीतलानी और उसका साथी लंबे समय से जुआ खेलवाकर पैसे कमा रहे थे। राहुल खुद को एक पत्रकार बताकर जुआ खेलने का कारोबार करता था, और अपनी धौंस से जुआड़ों को अपने जाल में फंसाता था। अवैध रूप से चलाए जा रहे इस कारोबार में वह पूरी तरह से बेखौफ था और महीनों से सक्रिय था। पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई ने इस अवैध गतिविधि का पर्दाफाश कर दिया।

राहुल शीतलानी और उसके साथियों की गिरफ्तारी

नौरोज़ाबाद थाना प्रभारी बालेंद्र शर्मा और उनकी टीम ने विशेष सूचना के आधार पर देर रात राहुल और उसके सहयोगियों पर दबिश दी। पुलिस ने जुआ खेलने वाले 10 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया और उनके पास से 2 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया, जिसमें ₹32,500 की नगद राशि और 4 मोटरसाइकिलें शामिल है। क्षेत्र में यह जुए का कारोबार लंबे समय से चल रहा था, लेकिन राहुल सीतलानी के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिल रहा । अब पुलिस ने राहुल सीतलानी और अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 13(1) और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है और इस मामले की जांच जारी है।

स्थानीय लोगों का प्रशासन की कार्रवाई पर स्वागत

राहुल की गिरफ्तारी के बाद इलाके में हलचल मच गई है। स्थानीय लोग और व्यापारी प्रशासन की सख्त कार्रवाई को सराह रहे हैं, जिससे अपराधियों के खिलाफ प्रशासन की दृढ़ नीति का संदेश जाता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जुए के इस नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करने के लिए वे आगे भी सख्त कार्रवाई करेंगे।

पत्रकारिता के नाम पर दाग

राहुल सीतलानी की गिरफ्तारी ने पत्रकारिता के नाम पर सवाल खड़ा कर दिया है। एक तथाकथित पत्रकार का इस तरह के अपराध में लिप्त होना समाज के लिए चिंता का विषय बन गया है। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ एक मजबूत संदेश जाएगा और प्रशासन अपनी कार्रवाई और तेज करेगा।



अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकल्प

स्थानीय पुलिस का कहना है कि वे जुआ जैसे अवैध कारोबारों को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखेंगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी। फिलहाल, राहुल सीतलानी और सभी के विरुद्ध दर्ज कर जांच जारी है।

बाइट -शिव चरण बोहित(एस डी ओ पी )


आरोपीगण जिनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया उनमें

राहुल शीतलानी पिता दीपक शीतलानी निवासी बाजारपुरा थाना नौरोजाबाद , मो. नवाब अहमद पिता अबरार अहमद निवासी पांच नंबर थाना नौरोजाबाद ,राहुल बर्मन पिता विश्नू वर्मन निवासी पांच नंबर थाना नौरोजाबाद , गुड्डा गुप्ता पिता स्व. दशरथ प्रसाद निवासी बाजारपुरा थाना नौरोजाबाद, शम्भू रजक पिता शिव प्रसाद निवासी पांच नंबर थाना नौरोजाबाद ,संजय वर्मा पिता स्व. बाबूलाल वर्मा निवासी कृष्णा कालोनी थाना नौरोजाबाद,अमित सिंह पिता स्व. विजय सिंह निवासी बाजारपुरा थाना नौरोजाबाद ,अतुल सोनी पिता प्रताप सोनी निवासी बाजारपुरा थाना नौरोजाबाद ,सत्यजीत बर्मन (शनि बर्मन) पिता रघुनाथ वर्मन निवासी कृष्णा कालोनी थाना नौरोजाबाद एवं वाजिद खान पिता स्व. वाहिद खान निवासी दैगवा थाना नौरोजाबाद शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post