उमरिया में बाघ के नाखून-दांत के साथ नाबालिग गिरफ्तार क्या शिकारी नाबालिगों का उपयोग कर रहे हैं?

 उमरिया में बाघ के नाखून-दांत के साथ नाबालिग गिरफ्तार

क्या शिकारी नाबालिगों का उपयोग कर रहे हैं?

संदीप तिवारी उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अवैध शिकार की आशंका के बीच वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। धमोखर रेंज में मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में वन अमले ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। नाबालिग के पास से बाघ के नाखून और दांत बरामद हुए हैं। पूछताछ में उसने दावा किया कि ये सामान उसे ज़मीन में गड़ा हुआ मिला था।

सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में रिजर्व क्षेत्र के रायपुर सर्किल में अवैध शिकार की गतिविधियों की सुगबुगाहट मिली थी। इसके बाद रेंजर ध्रुव सिंह पटेल के नेतृत्व में टीम ने इलाके में सघन निगरानी और नाकाबंदी की। अभियान के दौरान रायपुर बीट के तिराहे पर संदेह के आधार पर एक नाबालिग को रोका गया। तलाशी में उसके पास से बाघ के दांत और नाखून बरामद हुए।

रेंजर ध्रुव सिंह पटेल ने बताया कि आरोपी नाबालिग होने के चलते उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की जा सकती। उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे बाल सुधार गृह रीवा भेजने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, वन विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि बाघ का शिकार कहां हुआ या उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।

नाबालिग की गिरफ्तारी ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या तस्कर और शिकारी अब बच्चों को अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल कर रहे हैं? क्षेत्र में सक्रिय शिकारी गिरोहों और हाल ही में मणिपुर से गिरफ्तार हुए कुख्यात बाघ तस्कर के मामले ने इन आशंकाओं को और गहरा कर दिया है।

वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि मामले की गहन जांच जारी है और बाघ की मौत तथा तस्करी के संभावित नेटवर्क की कड़ियों को तलाशा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post