घरेलू गैस का खुलेआम दुरुपयोग, प्रशासन की ढिलाई से बेखौफ दुकानदार/
नौरोजाबाद में जांच व सख्त कार्रवाई की उठी मांग
कौन करेगा कार्रवाई? नौरोजाबाद में नियमों की उड़ रही धज्जियां, घरेलू गैस का खुलेआम व्यवसायिक इस्तेमाल
संदीप तिवारी नौरोजाबाद। नगर में घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) का बड़े पैमाने पर व्यवसायिक उपयोग धड़ल्ले से जारी है, लेकिन प्रशासनिक तंत्र की उदासीनता के चलते यह नियमों की अनदेखी लगातार बढ़ती ही जा रही है। एलपीजी गैस, जो आमतौर पर घरों की जरूरतों के लिए सब्सिडी कीमत पर उपलब्ध कराई जाती है, उसे चाय-नाश्ते के ठेलों से लेकर बड़े होटलों, मिठाई दुकानों, नाश्ता सेंटरों, समोसा-जलेबी बनाने वाले प्रतिष्ठानों तक बेहिचक इस्तेमाल किया जा रहा है।
नियम ठप्प, निरीक्षण बंद—नौरोजाबाद में घरेलू गैस बन गई व्यापार की ऊर्जा! विभाग पर कार्रवाई का दबाव
नगर के बाजारों में सुबह से देर रात तक कई दुकानें एवं ठेले घरेलू सिलेंडरों से खाना पकाते आसानी से देखे जा सकते हैं। वहीं शहर के मैरिज होम, धर्मशालाओं और बड़े होटलों में भी घरेलू गैस सिलेंडरों का गलत उपयोग आम हो चुका है। नियमों के अनुसार व्यावसायिक गतिविधियों में केवल कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग अनिवार्य है, लेकिन अधिकांश दुकानदारों के पास व्यावसायिक कनेक्शन तक नहीं है।
अधिकारी मौन, दुकानदार बेखौफ—नौरोजाबाद में घरेलू गैस के दुरुपयोग आखिरकार कौन है इसका जिम्मेदार
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई होटल संचालकों व दुकानदारों ने कागजों में व्यावसायिक गैस कनेक्शन ले रखा है, लेकिन इसका उपयोग न के बराबर होता है। जांच के दौरान दिखावे के लिए कॉमर्शियल सिलेंडर सामने रख देते हैं, जबकि वास्तविक उपयोग घरेलू गैस का ही किया जा रहा है। इससे न केवल सरकारी नियमों का उल्लंघन होता है बल्कि सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों का अनुचित दुरुपयोग भी बढ़ता जा रहा है।
नौरोजाबाद में घरेलू गैस का धड़ल्ले से दुरुपयोग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की निष्क्रियता पर उठे सवाल
सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि संबंधित विभागीय अधिकारी इस गंभीर मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। न तो निरीक्षण की कार्रवाई होती है और न ही किसी प्रकार की धरपकड़। इसी लापरवाही का नतीजा है कि दुकानदार बेखौफ होकर घरेलू गैस से अपना व्यापार संचालित कर रहे हैं।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की लापरवाही उजागर: नौरोजाबाद में घरेलू गैस का खुलेआम दुरुपयोग, जांच व कार्रवाई की उठी मांग
नगर के पीपल चौक, बस स्टैंड, बाजारपूरा, इंदिरा चौक, चौपाटी, पांच नंबर, ढाबा सहित होटल ओर चाय दुकानों सहित नाश्ते के दुकान में खुलेआम घरेलू गैस का उपयोग हो रहा है जनता और जागरूक नागरिकों ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई और व्यापक जांच अभियान शुरू करने की मांग की है ताकि घरेलू गैस के दुरुपयोग पर रोक लगाई जा सके और नियमों का सही पालन सुनिश्चित हो सके।स्थानीय नागरिकों ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में तुरंत संयुक्त जांच अभियान चलाया जाए तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

