रिहायशी इलाके में भालू की एंट्री से दहशत, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू


रिहायशी इलाके में भालू की एंट्री से दहशत, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

संदीप तिवारी उमरिया/नगर रिहायशी इलाके में भालू की एंट्री से दहशत, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू मानपुर के इंद्रा कॉलोनी में बीती रात लगभग 11 बजे एक भालू के घुस आने से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। अचानक भालू को देख लोग दहशत में आ गए और सुरक्षा के चलते घरों में छिप गए। घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई।

नगर परिषद मानपुर का इलाका चारों तरफ से जंगल से घिरा होने के कारण जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में भटकना आम बात है। पिछले कई दिनों से यह मादा भालू सोनी मोहल्ला, लंका टोला और अन्य क्षेत्रों में रात के समय घूमता देखा जा रहा था। कुछ दिन पहले शहडोल मेन रोड स्थित एक नीम के पेड़ पर इसे बैठे देखा गया था, जिसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने उसे बरबसपुर की ओर जंगल में खदेड़ दिया था

लगातार मूवमेंट की सूचना के बाद वन विभाग लगातार सतर्क था। इसी क्रम में सोमवार की रात इंद्रा कॉलोनी में भालू दिखाई देने पर टीम मौके पर पहुंची। वन परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर मुकेश अहिरवार ने बताया कि सूचना मिलते ही रेस्क्यू दल को भेजा गया। टीम ने भालू को सुरक्षित तरीके से बेहोश (ट्रैंक्विलाइज़) कर कब्जे में लिया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया। वन विभाग द्वारा समय रहते की गई कार्रवाई से किसी प्रकार की क्षति होने से बचाव हो सका।

Post a Comment

Previous Post Next Post