सड़क हादसे में बेयर हाउस के तीन मजदूर गंभीर घायल
उमरिया। संदीप तिवारी/ जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ताली से बेयर हाउस धनवाही की ओर जा रहे तीन युवक शनिवार सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा सुबह करीब 10:30 बजे उस समय हुआ, जब उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक बेयर हाउस धनवाही में मजदूरी का कार्य करते हैं और रोज़ की तरह अपने गांव ग्राम ताली से काम पर जा रहे थे। रास्ते में बाइक का संतुलन बिगड़ने से तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
हादसे में घायल युवकों की पहचान कमलेश पिता गुड्डा बैगा (24 वर्ष), उमेश पिता फेरन बैगा (26 वर्ष) एवं प्यारेलाल पिता बिरजू बैगा (25 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय बाइक चला रहे युवक प्यारेलाल थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल उमरिया के लिए रवाना किया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


