ताला मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत, दो गंभीर
संदीप तिवारी उमरिया।जिले के ताला मार्ग पर मंगलवार–बुधवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद देर रात ही जबलपुर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना ग्राम खैरा के समीप ताला मार्ग पर हुई। चार पहिया वाहन में सवार पांच युवक आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं, जिनमें अधिकांश उमरिया कैम्प क्षेत्र के निवासी थे, जबकि कुछ युवक बड़ेरी और नौरोजाबाद क्षेत्र के भी बताए जा रहे हैं। हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान दो और युवकों ने दम तोड़ दिया। शेष दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस देर रात मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मरचुरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।फिलहाल दुर्घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


