संदिग्ध हालात में ट्रांसपोर्ट चालक की मौत, कुएं में मिला शव — हत्या की आशंका पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी
संदीप तिवारी उमरिया।नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत धमनी तिराहा के समीप एक कुएं से ट्रांसपोर्ट चालक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अखडार निवासी सज्जन के रूप में हुई है, जो सिंह ट्रांसपोर्ट में चालक के पद पर कार्यरत था। यह घटना बीते कल 14 दिसंबर की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, शव मिलने की सूचना मिलते ही नौरोजाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी।
शव मिलने के बाद समय अधिक बीत जाने के कारण मृतक के शव को नौरोजाबाद एसईसीएल स्थित रीजनल अस्पताल की मर्चुरी में सुरक्षित रखवाया गया। आज 15 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे रीजनल अस्पताल में मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर विधिवत पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, ताकि वे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कर सकें।
इस मामले में ड्राइवर संघ के अध्यक्ष ने सज्जन की हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि जिस तरह से शव कुएं में मिला है और घटनास्थल से काफी दूरी पर मृतक की बाइक बरामद हुई है, उससे यह मामला सामान्य दुर्घटना प्रतीत नहीं होता। उन्होंने निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की बाइक का घटनास्थल से दूर मिलना जांच का अहम बिंदु है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि सज्जन अंतिम बार किसके संपर्क में था, वह कहां गया था और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है।
फिलहाल नौरोजाबाद पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है और लोग जल्द सच्चाई सामने आने की उम्मीद कर रहे हैं।





