नौरोजाबाद में लापरवाह बाइक चालक की टक्कर से महिला की मौत / कोचिंग से बेटे को लेकर लौट रही थी महिला

 


नौरोजाबाद में लापरवाह बाइक चालक की टक्कर से महिला की मौत

 कोचिंग से बेटे को लेकर लौट रही थी महिला

संदीप तिवारी उमरिया/ उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत तहसील कार्यालय के पीछे तेज रफ्तार बाइक चालक के लापरवाही के चलते एक महिला के जीवन पर भारी पड़ गई। बाइक सवार की जोरदार टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुई महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

शहडोल रेफर के दौरान बिगड़ी हालत

 कोचिंग से बेटे को लेकर लौट रही थी जिसे बाइक चालक ने ठोकर मर दी और महिला घायल हो गई पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे शहडोल के श्रीराम अस्पताल के लिए रेफर किया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


मृतका की पहचान बसंती राय के रूप में

मृतका की पहचान वार्ड क्रमांक 10 निवासी बसंती राय (42 वर्ष) के रूप में हुई है। वह अपने 9 वर्षीय बेटे आर्यन राय को कोचिंग से लेकर घर लौट रही थीं।

गोलू चौहान ने मारी तेज रफ्तार से टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक चालक गोलू चौहान  ने तेज रफ्तार में आकर महिला को टक्कर मारी, जिससे वह बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

परिवार शोक में, पुलिस जांच में जुटी

महिला के पति सुनील राय जो कि एस टी कंपनी में हेल्पर के पद पर कार्यरत हैं, घटना से बेहद दुखी हैं। वहीं पुलिस  मामला के जांच कर रही है।




Post a Comment

Previous Post Next Post