आदिम जाति कल्याण विभाग के निरीक्षक पद पर पदस्थ संदीप सिंह धुर्वे की हुई मौत
संदीप तिवारी उमरिया/ उमरिया जिले के पुराने बस स्टैंड के समीप हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब आदिम जाति कल्याण विभाग में निरीक्षक पद पर पदस्थ संदीप सिंह धुर्वे अपने मकान में देर तक अचेत पड़े मिले। पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने संदीप सिंह को बेहोशी की हालत में पाया गए और तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनकी मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई,यह अभी स्पष्ट नहीं है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार,संदीप सिंह धुर्वे पिछले दो दिनों से अजाक विभाग नहीं पहुंचे थे।विभागीय सूत्र बताते हैं कि पिछले कुछ महीनों में उन्हें दो बार अटैक भी आ चुका था, जिससे यह संकेत मिलता है कि उनकी तबीयत काफी समय से ठीक नहीं थी। अकेले रहने के कारण उनकी बिगड़ती हालत का किसी को समय पर पता नहीं चल सका। संदीप सिंह मूलतः छिंदवाड़ा जिले के बताए जा रहे हैं और वर्ष 2006 से विभागीय सेवा दे रहे थे।उनकी अचानक हुई मौत से विभाग में शोक का माहौल है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
