No title

 रायसेन में 6 साल की बच्ची से दरिंदगी का मामला: फरार आरोपी सलमान गिरफ्तार, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

संदीप तिवारी- मध्य प्रदेश रायसेन/ रायसेन जिले में 6 साल की बच्ची से दरिंदगी के मामले में फरार चल रहे आरोपी सलमान उर्फ नजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गुरुवार देर रात 28 नवंबर भोपाल के गांधी नगर इलाके से दबोचा गया।

पुलिस के अनुसार, सलमान को भोपाल की एक चाय की दुकान से हिरासत में लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद गौहरगंज पुलिस उसे रायसेन लेकर लौट रही थी, तभी रास्ते में पुलिस वाहन का टायर पंक्चर हो गया। इसी दौरान आरोपी ने एक सब-इंस्पेक्टर की बंदूक छीन ली और भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायरिंग भी कर दी।


पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें आरोपी के पैर में चोट लगी। उसे दोबारा पकड़कर तुरंत भोपाल के जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।

घटना 21 नवंबर को हुई थी, जिसके बाद से आरोपी फरार था। पुलिस ने उसकी तलाश में छह टीमें लगाई थीं। 


मामले से जुड़ी हुई वीडियो देखे



वारदात को लेकर इलाके में भारी आक्रोश था और लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किए थे। गांधीनगर के युवाओं ने उसे पहचानकर पुलिस को जानकारी दी। आरोपी को गोहरगंज ले जाते समय उसने भागने का प्रयास किया, जिसके चलते पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक शॉर्ट एनकाउंटर हुआ। इसमें घायल हुए सलमान को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post