विधायक ने खेल मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात: बांधवगढ़ को जल्द मिलेगा हॉकी एस्ट्रो टर्फ
बांधवगढ़ विधानसभा को मिलेगा हॉकी एस्ट्रो टर्फ, प्रक्रिया तेज़
संदीप तिवारी भोपाल। उमरिया जिले के बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण (लल्लू भैया) ने मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग से उनके भोपाल स्थित कार्यालय में सौजन्य भेंट की। मुलाकात के दौरान उमरिया जिले में खेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
बातचीत का मुख्य विषय उमरिया में हॉकी एस्ट्रो टर्फ लगाने की प्रक्रिया रहा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में उमरिया में हॉकी एस्ट्रो टर्फ स्थापित करने की घोषणा की थी। इसी घोषणा को मूर्त रूप देने हेतु विधायक लल्लू भैया के साथ जिलाध्यक्ष भाजपा उमरिया आशुतोष अग्रवाल तथा दीपक छतवानी भी मंत्री सारंग से मिलने पहुंचे।
सूत्रों के अनुसार, चर्चा सकारात्मक रही और हॉकी एस्ट्रो टर्फ की दिशा में प्रशासनिक व तकनीकी औपचारिकताओं को तेजी से आगे बढ़ाने पर सहमति बनी है। अंदेशा है कि नए वर्ष में परियोजना का भूमि पूजन संभव हो सकता है जिससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को आधुनिक खेल सुविधाएँ प्राप्त होंगी। स्थानीय खेल प्रेमियों और युवाओं में इस समाचार को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
