खरीदी केंद्र में मूलभूत सुविधाएँ दुरुस्त रखने के निर्देश
संदीप तिवारी उमरिया/ उमरिया जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बांधवगढ़ तहसील अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित भरौला के खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में मौजूद किसानों से चर्चा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और मौके पर मौजूद प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि खरीदी केंद्र में बारदाना, पीने के पानी, बिजली, टेंट तथा खराब मौसम की स्थिति में तिरपाल जैसी सभी मूलभूत सुविधाएँ व्यवस्थित रूप से उपलब्ध रहनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि धान खरीदी के बाद परिवहन की व्यवस्था समय पर की जाए, ताकि उपज निर्धारित समय पर संबंधित जगह तक पहुँच सके। निरीक्षण के दौरान प्रबंधक ने बताया कि केंद्र में अब तक 717.6 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है तथा 9 हजार बारदाने की उपलब्धता है।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, प्रभारी एसडीएम कमलेश नीरज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
