जिले के मानपुर में बंदरों के आतंक लाल मुंह के बंदर से आमजन परेशान
कभी फसल तो कभी लोगो पर हमला
नगरवासियों का जीना मुश्किल कर रहे लाल मुंह के बंदर
संदीप तिवारी उमरिया/ जिले के मानपुर में बंदरों के आतंक से आए दिन नगरवासियों की समस्याएं बढ़ती ही जा रही है आलम यह है कि बाजार से गृहस्थी का सामान घर तक ले जाने में लाठी डंडों के सहारा लेना पड़ता है बंदर छतों में लगे नल,टोटी,डिस्क,बिजली के तार,बर्तन,अनाज,कपड़े आदि को नुकसान पहुंचा रहे है कच्चे घरों में निवासरत लोगों का कहना है कि हमें प्रतिवर्ष अपने घरों के छज्जो पर खपरैल की व्यवस्था करनी पड़ती है टीन शेड वाले घरों में निवास करने वाले लोगों का कहना है कि रात भर छज्जों में बंदरों के समूह के उछल कूद से हम सो नहीं पाते आज की मंहगाई में हम गरीब कैसे अपने परिवार की जरूरत को पूरा करते हैं लेकिन नगर में बंदरों के द्वारा गृहस्थी से सम्बन्धित समानों को नुकसान लगातार पहुंचाया जा रहा है कोई सुनने वाला नहीं है नगरीय क्षेत्र में सब्जी का उत्पादन बंदरों के कारण पूर्णतया बंद क्षेत्र में बंदरों की संख्या में लगातार इजाफा होने के कारण नगरीय क्षेत्र में सब्जी का उत्पादन पूर्णतया बंद हो गया है
आमजनों का कहना है कि हमारे द्वारा घरों की बाड़ी पर अपने आवश्यकतानुसार सब्जी का उत्पादन कर लेते थे लेकिन बंदरों के आतंक के कारण अब हमें प्रतिदिन बाजार से महंगे दामों में सब्जी खरीदना पड़ता है बंदरों के द्वारा अब तो धान और गेहूं की फसल को भी नष्ट किया जा रहा है बंदरों के कारण घरों की बाड़ियों में लगे बड़े झाड व पेड़ों को काटने में मजबूर नगरवासी नगरीय क्षेत्र में निवासरत लोगों का कहना है कि बंदरों के कारण हमारे द्वारा घरों की बाड़ियों में लगे बड़े झाड व पेड़ों भी कटा दिए गए है क्योंकि अक्सर बंदर इन बड़ी झाड़ियों को ही अपना ठिकाना बना लेते थे और मौके की तलाश पर नजर लगाए दिन-रात बैठे रहते थे मौका मिलते ही घरों के दरवाजे खुले होने पर समूह में घरों के अंदर घुसकर महंगी खाद्य सामग्री एवं गृहस्थी का सामान नष्ट कर देते है इस तरह से नगरीय क्षेत्र में कई हरे-भरे पेड़ जो कई वर्षों से पर्यावरण संतुलन को बनाए हुए हैं उन्हें बंदरों के आतंक के कारण काटा जा रहा है जिससे आने वाले समय में नगर का पर्यावरणी संतुलन को भी खतरा है
बंदरों को पकड़े जाने के लिए प्रदेश सरकार ने भी ग्राम पंचायत और नगर परिषद नगर निगम नगर पालिका को क्लीन चिट दे दी है उसके बावजूद भी नगर परिषद मानपुर द्वारा नगर वासियों की इस विकट समस्या के बारे में संज्ञान नहीं लिया जा रहा नगर के कई प्रबुद्ध जन का कहना है कि चुनाव के समय हर पार्षद प्रत्याशी की मुख्य घोषणा में बंदरों की समस्या से निजात दिलाने की बात कही गई थी लेकिन चुनाव जीतने के बाद सत्ताशीश पार्षदों और नगर अध्यक्ष को शायद अब जनता को हो रही समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रह गया है सभी लोग पदों में निर्वाचित होकर अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने में लगे हुए हैं वहीं बंदरों के आतंक के संबंध में जब मुख्य नगर पालिका अधिकारी मानपुर राजेंद्र कुशवाहा से जानना चाहा गया तो उनके द्वारा वही घीसा पीटा पुराना जवाब मिला कि कल ही अध्यक्ष से नगरीय क्षेत्र में बंदरों को पकड़वाने सम्बन्धी चर्चा हुई है जल्द ही समाचार पत्रों के माध्यम से बंदर पकड़ने वाली ठेकेदार और एजेंसियों को पत्राचार कर ठेका देकर नगरवासियों को हो रही समस्या का निदान किया जाएगा!



7869083571
ReplyDeletesandeeptiwarimanibjp@gmail.com
ReplyDelete