पुलिस अधीक्षक उमरिया विजय भागवानी ने उत्कृष्ट विद्यालय में बच्चो से किया गर्ल्स एवं विमेंस सेफ्टी एवं सायबर सुरक्षा विषय पर संवाद
मुस्कान विशेष जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उमरिया ने गर्ल्स एवं विमेंस सेफ्टी एवं सायबर सुरक्षा विषय पर बच्चो को बतलाये आवश्यक सुरक्षा के उपाय
किसी भी परिस्थिति में कोई भी घटना होने पर डरकर छुपाये नही तुंरत साझा करें – पुलिस अधीक्षक उमरिया
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिये एस पी उमरिया ने दिये आवश्यक टिप्स
आवश्यक हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1098, 1930 के संबंध में सभी को हो जानकारी, घटना घटिक होने पर तुंरत हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराये
संदीप तिवारी उमरिया/ आज दिनांक 01.11.2024 से 30.11.2025 तक उमरिया पुलिस द्वारा मुस्कान विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज दिनांक 18.11.2025 को उमरिया के Excellence School में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री विजय भागवानी ने उत्कृष्ट विद्यालय में बच्चो से गर्ल्स एवं विमेंस सेफ्टी एवं सायबर सुरक्षा विषय पर संवाद किया । बच्चो से संवाद के दौरान पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा गर्ल्स & विमेन सेफ्टी एवं सायबर सुरक्षा विषय पर आवश्यक महत्वपूर्ण जानकारी देते उनसे बचने हेतु सुरक्षा के आवश्यक उपाय बतलाये गये इसके साथ ही यदि अपराध घटित हो जाये तो कैसे बिना डरे अपनी शिकायत दर्ज करायें इसके बारे में भी आवश्यक जानकारी दी इसके साथ-साथ महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जैसे- 112, 1098, 1090, 1930 के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक उमरिया ने बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिये आवश्यक सुझाव दिये, मेहनत ही सफलता की असली चाबी है, सफलता का कोई शार्टकट नही होता इत्यादि बात पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा कार्यक्रम में कही गई ।
मुस्कान विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम के उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से समाज में महिलाओं एवं सायबर अपराधो में कमी लाना है साथ ही लोगो को सुरक्षित वातावरण जिसका मतलब प्राचीन कुप्रथाओं को बंद कराना एवं इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग इत्यादि विषयो पर आमजन को जागरूक करना है । मुस्कान विशेष अभियान के तहत उमरिया पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ गुम बालिकाओं की दस्तयाबी की कार्यवाही भई काफी तेजी से की जा रही है ।
आज एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उमरिया पुलिस की ओर से पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री विजय भागवानी, थाना यातायात प्रभारी, महिला थाना प्रभारी, प्रभारी रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन, सायबर सेल व अन्य पुलिस टीम एवं स्कूल के प्राचार्य, स्कूल स्टाफ सहित 500 बच्चे सम्मिलित हुये ।

