उमरिया में ब्राह्मण समाज ने आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग, ज्ञापन सौंपा
संदीप तिवारी उमरिया। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था उमरिया सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि 23 नवंबर 2025 को जारी हुए एक बयान में संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बहन-बेटियों के संदर्भ में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी किए जाने पर समाज में गहरा रोष व्याप्त है। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस कथित बयान से ब्राह्मण समाज विशेषकर महिलाओं की भावनाएं आहत हुई हैं।
संगठन पदाधिकारियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि यह टिप्पणी जातिगत भेदभाव को बढ़ावा देने वाली मानी जा रही है और इससे सवर्ण समाज में भी असंतोष फैल गया है। प्रतिनिधियों ने आईएएस अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर शासकीय कार्रवाई किए जाने की मांग की है। समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय महासचिव ज्ञानेंद्र पांडेय, मिथलेश प्यासी, रामनारायण प्यासी, कैलाश द्विवेदी, संभाग प्रभारी प्रमोद तिवारी, उपाध्यक्ष बीरेंद्र दुबे, अशोक तिवारी, संभाग महामंत्री ओमप्रकाश गौतम, सचिव पंडित रामानुज त्रिपाठी, गोपाल तिवारी, गोपाल पांडेय, राजा चतुर्वेदी, युवा अध्यक्ष सचिन पाठक, युवा नेता सुखेन्द्र मिश्रा, कार्यवाह जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, राणा सवर्ण समाज संगठन सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
.jpg)


