संदीप तिवारी उमरिया/ उमरिया जिले में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी ने उन्हें याद किया।
जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया के द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, आयरन लेडी के रूप में विख्यात इंदिरा गांध की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को याद किया।
कार्यक्रम के पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी BLA प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा SIR से संबंधित तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक में विस्तार से चर्चा की एवं बैठक में 22 नवम्बर को जिले के प्रस्तावित दौरे पर आ रहे प्रदेश प्रभारी आदरणीय हरीश चौधरी के स्वागत एवं आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, पार्टी पक्ष के जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर जिले में होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की और एकजुटता के साथ संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।

