बुढ़ार: तालाब पर गाड़ी धोने को लेकर शुरू हुआ विवाद बना ‘गैंगबाजी’ का मामला, युवकों की दबंगई का वीडियो वायरल
संदीप तिवारी शहडोल/बुढ़ार। शहडोल के बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 6, इमली टोला में 12 से 15 युवकों द्वारा एक परिवार के घर के पास जाकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। योगेश प्यासी अपने दोस्त के यह काफी लेने गया हुआ था तभी उसने गोबर कचर दिया था और गाड़ी में भी लग गया था तभी तालाब पर गाड़ी धोने और हाथ पांव धोने पहुंचा उसी वक्त कुछ लड़के वहां तलब में नहा रहे थे जो कि योगेश से विवाद करने लगे जो धीरे-धीरे विवाद जो गैंगबाजी बदल गया ये लड़के घर तक पहुंच गए और वीडियो बना कर सोशल मीडिया में डाल दिए और सोशल मीडिया पर दबंगई दिखाने का रूप ले लिया है। पीड़ित परिवार इस घटना के बाद से भय और दहशत में है।
इमली टोला निवासी योगेश प्यासी के घर में 12 से 15 युवक अचानक आ गए। परिवार के बयान के अनुसार इन युवकों ने घर में मौजूद 14 वर्षीय बच्चे को गाली दी मारपीट की धमकी दी पूरे परिवार को जान से मारने की चेतावनी दी परिवार का कहना है कि युवकों ने यह सब उस विवाद के बाद किया जो तालाब पर गाड़ी धोने को लेकर हुआ था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हमले के दौरान युवकों ने खुद ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया स्टोरी में अपलोड कर दिया। परिवार के अनुसार, वीडियो में “ये डे माफिया का” गाना लगाया गया है, जिससे यह साफ होता है कि युवक खुद को किसी गैंग के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे हैं।परिवार का आरोप है कि यह टोली सोशल मीडिया पर डर फैलाने और प्रभाव जमाने के उद्देश्य से इस तरह की स्टोरी डालती है।
परिवार द्वारा जिन युवकों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:
सूजल केवट (पिता – तुलसी केवट)
देव केवट (पिता – सूरज केवट)
शिवम यादव (पिता – तेडुगु यादव)
राज बैग, अंकुश केवट, प्रांशु साहू, अंश केवट, सचिन केवट, समर केवट, ऋषि केवट,अंकित बैग (कैमरामैन जो वीडियो बना रहा था)
परिवार का कहना है कि इन सभी युवक उपस्थित थे।पूरा परिवार घटना के बाद योगेश प्यासी स्कूल जाने से और परिवार गहरी दहशत में है। परिवार का कहना है कि वे पुलिस स्टेशन जाने से भी डर रहे हैं बच्चे मानसिक रूप से सहमे हुए हैं घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो रहा है परिवार ने पुलिस-प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि आगे कोई बड़ा हादसा ना हो सके।
परिवार की मांग पीड़ितों ने कहा
आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की जाए क्षेत्र में बढ़ती दबंगई और गैंगबाजी पर नियंत्रण हो परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए पुलिस का रुख घटना की जानकारी स्थानीय स्तर पर वायरल वीडियो के माध्यम से भी सामने आई है। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस प्रशासन से अपेक्षा है कि इस घटना की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए।


.jpg)