घर में घुसी बाघिन का रेस्क्यू, पिंजरे में कैद कर इनक्लोजर में किया गया शिफ्ट
गांव में घुसी बाघिन ने किया हमला, एक ग्रामीण गंभीर घायल
संदीप तिवारी उमरिया/ उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे ग्राम बेल्दी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जंगल से भटककर एक बाघिन गांव में घुस आई। बाघिन के गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाघिन गांव के भीतर घूम रही थी। इसी दौरान ग्रामीणों के शोर-शराबे से विचलित होकर उसने स्थानीय निवासी गोपाल पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद बाघिन ग्राम बेल्दी निवासी दुर्गा प्रसाद द्विवेदी के मकान के अंदर जाकर बैठ गई, जिससे गांव में भय का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। पनपथा बफर परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन कई घंटों तक चला। कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया गया और सुरक्षित रूप से पिंजरे में कैद कर लिया गया।
रेस्क्यू के बाद बाघिन को विशेष वाहन से टाइगर रिजर्व के कल्लवाह परिक्षेत्र में बनाए गए विशेष इनक्लोजर में शिफ्ट किया गया है। इस पूरे अभियान के दौरान वन विभाग और पार्क प्रबंधन की टीम सतर्क रही, जिससे किसी अन्य ग्रामीण को नुकसान न पहुंचे।
पार्क के उपसंचालक पी.के. वर्मा ने बताया कि बाघिन के व्यवहार और स्वास्थ्य का अध्ययन किया जा रहा है। अध्ययन के बाद ही यह निर्णय लिया जाएगा कि उसे किस क्षेत्र में और कब छोड़ा जाएगा। फिलहाल बाघिन सुरक्षित है और वन विभाग की निगरानी में रखी गई है।



