69वीं राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का उमरिया में भव्य शुभारंभ
कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने किया किक ऑफ, 33 राज्यों के 697 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
संदीप तिवारी उमरिया। स्टेडियम उमरिया में 1 दिसंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 69वीं राष्ट्रीय शालेय 14 वर्ष बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शहडोल संभाग की कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने किया। उन्होंने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता के पहले मैच की शुरुआत फुटबॉल को किक मारकर की।
कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल से शरीर में ऊर्जा का विकास होता है और इसे खेल भावना से खेलना चाहिए। हार-जीत से अधिक महत्व सीखने और अगले मैच के लिए बेहतर तैयारी का है। उन्होंने खिलाड़ियों को पूरे जज़्बे के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल व्यक्ति को अनेक बीमारियों से बचाता है और शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाता है।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में 33 राज्यों के 697 प्रतिभागी, 40 ऑफिशियल्स तथा 60 स्थानीय ऑफिशियल्स हिस्सा ले रहे हैं। खिलाड़ियों एवं कोचों के लिए ठहरने और परिवहन की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अपील की।
कार्यक्रम में आशुतोष अग्रवाल और राकेश शर्मा ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां कटनी की बेल वेदर स्कूल के छात्रों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन पर खिलाड़ी और उपस्थित नागरिक झूम उठे। वहीं फूलचंद्र के नेतृत्व में बिजहरिया के कलाकारों ने पारंपरिक कर्मा लोक नृत्य प्रस्तुत किया।
पहले दिन गुजरात बनाम सीबीएसई (WSO) तथा IPSC बनाम बिहार के बीच रोमांचक मुकाबले खेले गए।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ओम नारायण सिंह, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर प्रमोद कुमार सेन गुप्ता, राकेश प्रताप सिंह, राकेश शर्मा, धनुषधारी सिंह, दीपू छत्तवानी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।







