नौरोजाबाद // उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत करकेली के पास नेशनल हाईवे बन्ना नाला के समीप नानी के घर पिनौरा जा रही पोती को ट्रक ने कुचल दिया जिस कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कुमकुम सोनी पिता रावेन्द्र सोनी उम्र लगभग 17 वर्ष निवासी सरला नगर ग्राम डेल्हा से अपने रिस्तेदार सत्य प्रकाश सोनी पिता राजकुमार सोनी निवासी ग्राम चिल्पा बंम्हनी जिला अनूपपुर के साथ मोटर साइकल मे अपने नानी के यहाँ ग्राम पिंनौरा जा रही थीरास्ते मे करकेली के समीप बन्ना नाला के पास बाईक मे पीछे बैठी कुमकुम सोनी अचानक गिर गई पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 जेड पी 1421 ने नाबालिक को कुचल दिया।जिस कारण उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई , बताया जा रहा है की ट्रक उमरिया से पाली की ओर जा रहा था। ट्रक को नौरोजाबाद पुलिस ने जब्त कर लिया है।
नानी के घर जा रही पोती को ट्रक ने कुचला- मौके पर हुई दर्दनाक मौत
byUnknown
-
0