संदीप तिवारी उमरिया / भारत देश मे धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप मे मनाया गया, इसी क्रम मे उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम डगडौवा मे भी बिगत बर्षो भाति इस वर्ष भी जनजतीय विभाग उमरिया के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व सांसद और पूर्व कैबीनेट मंत्री ज्ञान सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बाँधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह एवं , बिरसा मुंडा परिसर को जमीन दान देने वाले नत्थू कोल द्वारा भगवान बिरसा मुंडा भगवान की मूर्ति का माल्यार्पण क़र किया गया , कार्यक्रम के मुख्य अथिति ज्ञान सिंह, बाँधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, एवं नत्थू कोल के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की पूजा अर्चना विधि विधान से की गई. तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह, विशिष्ट अतिथि बाँधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह,एवं नत्थू कोल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई, तत्पश्चात कार्यक्रम मे पधारे अतिथियो के द्वारा जनजातीय समाज के प्रबुद्ध जनों को शाल और श्री फल देकर सम्मानित भी किया गया.बाँधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, ने अपने उदबोधन मे कहा की भगवान बिरसा मुंडा आदिवासियों के लिए गौरव थे. इसी लिए आज के दिन उनके जन्म दिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप मे मनाया जाता है बिरसा मुंडा के द्वारा अपने समाज को एक जुट कर अपने मातृभूमि की रक्षा के लिए दमनकारी अंग्रेजो के विरुद्ध युद्ध का बिगुल बजाया था.आगे उन्होंने कहा की भगवान बिरसा का जन्म उलिहातू झारखण्ड मेे एक गरीब किसान परिवार मे हुआ था. उन्होंने दमनकारी अंग्रेजी सरकार के विरुद्ध मातृभूमि की रक्षा के लिए निडर होंकर प्रयास करने वालो मे से एक नाम भगवान बिरसा मुंडा का भी है.उन्होंने अपने तीर कामान से अंग्रेजो को छक्के छुड़ा दिए थे.उनके बीरता पूर्ण कार्यों और नेक भावना के लिए उनके अनुयायियों के लिए भगवान बना दिया था.कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाज के लोगो के आदिवासी नृत्य और शैला नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई. तथा स्कूली बच्चो के द्वारा भी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए.सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह,एवं विभागीय अधिकारीयों ने शानदार आदिवासी लोकनृत्य किया गया, जो लोगो के आकर्षण का केंद्र रहा, तत्पश्चात बिरसा मुंडा कार्यक्रम स्थल मे धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का 150 वां जन्म जयंती वर्ष जनजतीय गौरव दिवस के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का जबलपुर से एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया गया, कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से नौरोजाबाद पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रही .उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूर्व कैबेनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद ज्ञान सिंह बाँधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, ,जिला पंचायत सी ओ अभय सिंह ओहरिया, ,आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रमुख पूजा द्विवेदी , पंचायत एस डी ओ रिषभ शुक्ला ग्राम पंचायत डगडौवा के सरपंच राज कुमार बेन.उप सरपंच कृष्णपाल सिंह सचिव देवेंद्र द्विवेदी. रोजगार साहायक गीता प्रसाद मिश्रा ग्राम पंचायत महुरा सरपंच कमलेश कोल. सचिव विनोद द्विवेदी, ग्राम पंचायत पठारी सरपंच गोविन्द प्रसाद गौतम,सहित हजारो की संख्या मे जनजातीय समाज के लोग उपस्थित रहे
Tags
संदीप तिवारी